Posts

Showing posts from September, 2024

Maruti Suzuki Grand Vitara: मारुती धमाल मचाने को तैयार, जानें कितनी है कीमत

Image
Maruti Suzuki Grand Vitara : मारुती  धमाल मचाने को तैयार , जानें कितनी है कीमत - दोस्तों मारुती भारत की एक जानी मानी कार निर्माता कंपनी है।  लोग इस कंपनी के मॉडल्स पर बहुत भरोषा भी करते हैं।  हम आपको बता दे कि मारुती अपनी मिड-साइज एसयूवी वाली कार Suzuki Grand Vitara को कल यदि 26 सितम्बर को लांच करने वाली है।   Maruti Suzuki Grand Vitara के फीचर्स  यह आपको ऑलग्रिप एडब्ल्यूडी सिस्टम सिर्फ जेटा और अल्फा मैनुअल वैरिएंट में मिलने वाला है।  यह मिड-साइज एसयूवी कार है।  यह सिर्फ ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आएगा।  Suzuki Grand Vitara SUV 6 ट्रिम्स में 10 वैरिएंट्स - सिग्मा, डेल्टा, जेटा, जेटा+, अल्फा और अल्फा + में उपलब्ध होगी।  यह 103 BHP पावर जेनरेट करने वाली 1.5-लीटर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन को सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा ट्रिम्स पर पेश होगा।   Maruti Suzuki Grand Vitara की अनुमानति कीमत।  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत 9.50 लाख रुपये से शुरू होगी और माइल्ड हाइब्रिड वैरिएंट के...